Atal pension yojana statement

atal pension yojana statement: आपने अटल पेंशन योजना का आवेदन किया है, और आपको नहीं पता की अटल पेंशन योजना का statement कैसे चेक करें, तो आज हम आपको बताएंगे की अटल पेंशन योजना का statement आप कैसे चेक कर सकते है, और आपको पूरी जानकारी देंगे। उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल से काफी सहायता मिलेगी।आपको बतायेगे।

atal pension yojana statement

अटल पेंशन योजना स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित कदमो का पालन करना होगा।

अटल पेंशन योजना स्टेटमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी। यहाँ आपके सामने होम बटन पर क्लिक करना पर आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिखने लगेंगे यहाँ आपको atal pension yojana (APY) पर क्लिक करना होगा।

Atal pension yojana statement
Atal pension yojana statement,Atal pension yojana statement,

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको APY e-PRAN/Transaction Statement View पर क्लिक करना होगा।

अब यहाँ आपको Click to search without PRAN वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Name/Bank A/c number और Date of Birthdate करनी होगी।

इसके बाद आपको कॅप्टचा कोड भर कर सबमिट के बटन पर क्लिक करन होगा।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको आपका स्टेटमेंट दिख जायेगा।

latest updates